Random Posts

सूर्य पर्वत पर वर्ग का निशान दिलाता है पद और प्रतिष्ठा

हस्त रेखा विज्ञान का महत्व जीवन में बहुत है.हस्त रेखा विज्ञान के माध्यम से मनुष्य भविष्य के बारे में सचेत होकर सही गलत का निर्णय ले सकता है.हथेली में अनेक प्रकार की रेखाएं पाई जाती हैं जिनमें मुख्य रेखाएं जीवन रेखा,मस्तिष्क रेखा व ह्रदय रेखा होतीं हैं व इसके अलावा अनेक प्रकार के चिन्ह जैसे कि क्रॉस,आयत ,वर्ग,स्वास्तिक व तिल आदि पाए जाते हैं.हथेली की प्रत्येक रेखा व चिन्ह का अपना महत्व होता है.हथेली का प्रत्येक चिन्ह भविष्य के बारे में कोई न कोई संकेत अवश्य देता है.हथेली में वर्ग का भी अपना महत्व होता है.कई व्यक्तिओं के हाथों में सूर्य पर्वत पर वर्ग पाया जाता है,जैसा कि चित्र में दिखाया गया है:
जिन व्यक्तिओं के हाथ में सूर्य पर्वत पर वर्ग पाया जाता है उनको जीवन में धन, यश,मान,पद,प्रतिष्ठा सब कुछ मिलता है व उनका जीवन सभी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण रहता व उच्च स्तरीय होता है तथा ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत सुख सुविधाएं प्राप्त करते हैं.
क्या आपके हाथ में वर्ग का निशान है, कमेन्ट करके बताएं.कृपया लाइक व फोलो करना न भूलें.

Post a Comment

2 Comments

  1. Haanji mere sury prvt pr vrg ka nishan h

    ReplyDelete
  2. Square ke nishan hai Surya Parvati per....square ke sath line v hai ....kite 🪁 patang ki trah ...iska kya mtlb hoga

    ReplyDelete