Random Posts

गुरू पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह देता है सभी सुख सुविधाएं

हस्त रेखा विज्ञान का महत्व जीवन में बहुत है.हस्त रेखा विज्ञान के माध्यम से मनुष्य भविष्य के बारे में सचेत होकर सही गलत का निर्णय ले सकता है.हथेली में अनेक प्रकार की रेखाएं पाई जाती हैं जिनमें मुख्य रेखाएं जीवन रेखा,मस्तिष्क रेखा व ह्रदय रेखा होतीं हैं व इसके अलावा अनेक प्रकार के चिन्ह जैसे कि क्रॉस,आयत ,स्वास्तिक व तिल आदि पाए जाते हैं.हथेली की प्रत्येक रेखा व चिन्ह का अपना महत्व होता है.हथेली का प्रत्येक चिन्ह भविष्य के बारे में कोई न कोई संकेत अवश्य देता है.हथेली में क्रॉस का भी अपना महत्व होता है.कई व्यक्तिओं के हाथों में गुरू अथवा बृहस्पति पर्वत पर क्रॉस पाया जाता है,जैसा कि चित्र में दिखाया गया है:
जिन व्यक्तिओं के हाथ में गुरू पर्वत पर क्रॉस पाया जाता है उनका भविष्य बहुत उज्जवल होता है व उनको अच्छा जीवन साथी मिलता है व उनका जीवन सभी भौतिक सुविधाओं जैसे कि बंगला,गाडी,नौकर आदि से परिपूर्ण रहता है.
कृपया लाइक,शेयर व फोलो करें.

Post a Comment

2 Comments

  1. Bekar Ki baate hai ye sab, aisa kuch bhi nahi hota hai, andhvishwas hai ye sab kuch. 

    ReplyDelete
    Replies
    1. Agar andhvishwas hai toh search karke yaha tak kaise pahuche maharaj, dusra kuch toh janne ke ichchuk hai tabhi to yaha tak pahuch gaye.

      Delete