Random Posts

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार बुध पर्वत पर क्रॉस वालों से रहना चाहिए सावधान

हस्त रेखा विज्ञान का महत्व जीवन में बहुत है.हस्त रेखा विज्ञान के माध्यम से मनुष्य भविष्य के बारे में सचेत होकर सही गलत का निर्णय ले सकता है.हथेली में अनेक प्रकार की रेखाएं पाई जाती हैं जिनमें मुख्य रेखाएं जीवन रेखा,मस्तिष्क रेखा व ह्रदय रेखा होतीं हैं व इसके अलावा अनेक प्रकार के चिन्ह जैसे कि क्रॉस,आयत ,स्वास्तिक व तिल आदि पाए जाते हैं.हथेली की प्रत्येक रेखा व चिन्ह का अपना महत्व होता है.हथेली का प्रत्येक चिन्ह भविष्य के बारे में कोई न कोई संकेत अवश्य देता है.हथेली में क्रॉस का भी अपना महत्व होता है.कई व्यक्तिओं के हाथों में बुध अथवा मर्करी पर्वत पर क्रॉस पाया जाता है,जैसा कि चित्र में दिखाया गया है:
जिन व्यक्तिओं के हाथ में बुध पर्वत पर क्रॉस पाया जाता है वह चालाक ,धोखेबाज,धूर्त,ठग व मन में कुछ रखने वाले व बाहर से कुछ और दिखाने वाले होते हैं.ऐसे लोगों से साधारण व्यक्तिओं को सावधान रहने की जरुरत है.
आप यह आर्टिकल निम्न वीडिओ पर देख व सुन सकते हैं:

Original
कृपया लाइक शेयर व कमेन्ट करें.

Post a Comment

0 Comments