Random Posts

क्या आपके हाथ में है हंस योग,जानें हस्त रेखा विज्ञान से

हस्त रेखा विज्ञान का महत्व जीवन में बहुत है.हस्त रेखा विज्ञान के माध्यम से मनुष्य भविष्य के बारे में सचेत होकर सही गलत का निर्णय ले सकता है.हथेली में अनेक प्रकार की रेखाएं पाई जाती हैं जिनमें मुख्य रेखाएं जीवन रेखा,मस्तिष्क रेखा व ह्रदय रेखा होतीं हैं, इसके अलावा भी अनेक प्रकार की रेखाएं पायीं जाती हैं.हथेली की प्रत्येक रेखा भविष्य व मनुष्य के चरित्र व व्यवहार के बारे में का कोई न कोई संकेत देती है.हथेली में विभिन्न प्रकार के चिन्ह जैसे क्रॉस,वर्ग,आयत व तिल आदि पाए जाते हैं.कई बार हथेली में चिन्ह ,रेखाएं व हथेली के अवयव जैसे हथेली की अंगुलियाँ आदि मिलकर विभिन्न योगों का निर्माण भी करती हैं.यह योग मानव जीवन पर प्रभाव डालते हैं.इन्ही योगों में से एक योग होता है हंस योग.आइये जानते हैं हंस योग क्या होता है:
हंस योग
यदि हथेली में गुरू पर्वत उन्नत हो ,गुरू पर्वत पर क्रॉस का निशान हो व तर्जनी ऊँगली अनामिका ऊँगली से बड़ी हो तो हथेली में हंस योग का निर्माण होता है जैसा कि निम्न चित्र में दिखाया गया है:
जिन जातकों के हाथ में हंस योग होता है उन जातकों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है व यह सुन्दर शरीर के धनी होते हैं.यह जातक दूरदर्शी होते हैं.यह समाज में सभी के साथ श्रेष्ठ व्यवहार करते हैं व अपने मित्रों के सहायक होते हैं.यह जातक जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं.हंस योग पञ्चमहापुरुष योगों में से एक माना गया है.हंस योग वाले जातक सफल न्यायाधीश होते हैं व निष्पक्ष निर्णय देने की वजह से इनका समाज में सम्मान होता है.ऐसे जातक किसी प्रलोभन में नहीं आते हैं.इनका बुढापा भी अत्यंत सुखदायक होता है.
आप यह आर्टिकल निम्न वीडिओ में भी देख सकते हैं:

Original
कृपया शेयर,कमेन्ट व लाइक करें.

Post a Comment

0 Comments