Random Posts

क्या आपके हाथ में है सरस्वती योग,जानें हस्त रेखा विज्ञान से

हस्त रेखा विज्ञान का महत्व जीवन में बहुत है.हस्त रेखा विज्ञान के माध्यम से मनुष्य भविष्य के बारे में सचेत होकर सही गलत का निर्णय ले सकता है.हथेली में अनेक प्रकार की रेखाएं पाई जाती हैं जिनमें मुख्य रेखाएं जीवन रेखा,मस्तिष्क रेखा व ह्रदय रेखा होतीं हैं इसके अलावा भी अनेक प्रकार की रेखाएं पायीं जाती हैं.हथेली की प्रत्येक रेखा भविष्य का कोई न कोई संकेत देती है. इन रेखाओं द्वारा भविष्य की संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है.
यदि किसी जातक की हथेली में चन्द्र व गुरू पर्वत उन्नत हों तथा चन्द्र पर्वत से कोई रेखा गुरू पर्वत पर पहुँचती हो तो उस जातक की हथेली में सरस्वती योग होता है.जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है.

सरस्वती योग जिन लोगों के हाथ में होता है ,उन पर सरस्वती देवी की विशेष कृपा होती है .ऐसे जातक काव्य,संगीत,नृत्य आदि क्षेत्रों में बहुत पारंगत होते हैं.अपनी कला के माध्यम से ऐसे जातक देश विदेश में सम्मान अर्जित करते हैं.ऐसे जातकों पर सरस्वती देवी के अलावा लक्ष्मी की भी विशेष कृपा होती है.ऐसे जातक सहृदय स्वभाव के होते हैं और गरीबों,दुखिओं और निर्धनों की सेवा को तैयार रहते हैं.
कृपया लाइक,शेयर ,कमेन्ट व फोलो करें.

Post a Comment

0 Comments